105 विधायकों का प्रतिनिधित्व करने वाला नेता एक MLA वाले के घर पहुंचा: फडणवीस पर सुप्रिया सुले का तंज
मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की। जिसको लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने देवेंद्र फडणवीस पर जमकर निशाना साधा। दरअसल, देवेंद्र फडणवीस ने दादर के शिवतीर्थ स्थित राज ठाकरे के आवास पर उनसे मुलाकात की और दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे की बातचीत हुई है और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार से पहले देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे के बेटे अमित को मंत्री बनाने का प्रस्ताव दिया होगा। इसी बीच मुंबई के घाटकोपर में सुप्रिया सुले ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि उपमुख्यमंत्री 105 विधायकों का प्रतिनिधित्व करते हैं और वो उनके घर जाते हैं, जिनके पास एक विधायक होता है। आप इसके बारे में क्या कहेंगे ? मुझे नहीं पता कि कोई कैसे सोचता है।’ आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 40 विधायकों ने बगाबत कर दी थी। जिसकी वजह से महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई और फिर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हुआ। मनसे प्रमुख की पिछले महीने लीलावती अस्पताल में कूल्हे की सर्जरी हुई थी। सर्जरी के बाद देवेंद्र फडणवीस की यह राज ठाकरे से पहली मुलाकात है। इस महीने की शुरुआत में राज ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को एक खुला पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे होने के बावजूद उपमुख्यमंत्री पद स्वीकार करने के लिए उनकी तारीफ की थी और देवेंद्र फडणवीस को अपना मित्र बताया था। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आगामी चुनाव और महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के लंबित विस्तार के मद्देनजर दोनों नेताओं के बीच हुई यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।