राष्ट्रीय

राष्ट्रपति कोविंद ने भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू होने के अवसर पर देशवासियों को दी बधाई

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा शुरू होने के अवसर पर लोगों को बधाई दी और सभी के लिए सुख, शांति तथा समृद्धि की कामना की। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पुनीत अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि महाप्रभु जगन्नाथ के आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो।’’ अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की 145वीं रथ यात्रा शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गई। ओडिशा सहित देश के अन्य हिस्सों में भी रथ यात्रा निकाली जाएगी।