ठाकरे के विरुद्ध, शिवसेना में गृह युद्ध, वायरल हुआ फडणवीस का पुराना वीडियो- मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा
महाराष्ट्र में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे की बगावत ने उद्धव ठाकरे की कुर्सी को न केवल हिला दिया है बल्कि सत्ता से बेदखल करने की कगार पर ला दिया है। फेसबुक लाइव के जरिये जनता से संवाद करते हुए कहा कि अगर कोई विधायक चाहता है कि मैं सीएम नहीं रहूं, तो मैं अपना सारा सामान वर्षा बंगले (सीएम का आधिकारिक आवास) से मातोश्री ले जाने के लिए तैयार हूं। जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने उद्धव ठाकरे से मिलने शरद पवार उनके सरकारी आवास पर पहुंचे हैं। महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे के बीच पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है। महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक पुराना वीडियो चर्चा में आ गया है। इस वीडियो में फडणवीस एक शेर पढ़ रहे हैं, “मेरा पानी उतरता देख मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूं लौटकर वापस आऊंगा !” बताया जा रहा है कि जब महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार बनी थी, तब फडणवीस ने यह शेर विधानसभा में पढ़ा था। गौरतलब है कि महाराष्ट्र की सियासत में पिछले पांच दशक में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को छोड़कर कोई भी मुख्यमंत्री अपने पांच साल का कार्यकाल नहीं पूरा कर सका है। उद्धव ठाकरे के ढाई साल का कार्यकाल पूरा करने के साथ ही सूबे में सियासी संकट के बादल मंजराने लगे हैं। शिवसेना से बागी हुए एकनाथ शिंदे के साथ करीब 40 विधायकों के साथ होने का दावा किया जा रहा है। ऐसे में शिंदे अलग पार्टी तोड़ते हैं तो फिर उद्धव की कुर्सी जानी तय है।