राष्ट्रीय

जेपी नड्डा बोले- पहले परिवारवाद, जातिवाद और धर्म की राजनीति होती थी, आज मोदी ने विकासवाद को आगे किया

जेपी नड्डा ने कहा कि आज जो बंगाल की स्थिति है, उस पर हम चर्चा करेंगे। जैसी स्थिति आज यहां है ऐसी ही 2014 से पहले देश की भी यही स्थिति थी। लूट, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, घोटाले और देश का नाम दुनिया के भ्रष्ट देशों में लिया जाता था। उन्होंने कहा कि लेकिन आज मोदी जी के 8 साल के शासन के बाद हम कह सकते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है। आज पॉलिसी पैरालिसिस नहीं बल्कि आज है सुधार, प्रदर्शन और सूचना। आज है Good Governance, आज है Speed, skill & scale. भाजपा अद्यक्ष ने कहा कि आज तक विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के 22 लाख करोड़ रुपये डिजिटली लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर किये जा चुके हैं। गत 31 मई को शिमला के रिज मैदान से प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वी क़िस्त जारी की। उनके एक बटन दबाते ही 10 करोड़ किसानों के खातों में सीधे 23 हजार करोड़ रुपये पहुंच गए। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2014 से पहले की सरकार में देश में आवास योजनाओं के अंतर्गत एक या डेढ़ लाख आवास ही बनते थे। आज मोदी सरकार में पीएम आवास योजना के अंतर्गत 2.5 करोड़ आवास बन कर तैयार हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज 12 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ मिल रहा है, जिसमें से 76 लाख लाभार्थी बंगाल से हैं। 28 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिल रहा है, जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। हमारी GDP जो कभी 112.33 लाख करोड़ थी, वो बढ़कर अब 232 लाख करोड़ हो गई है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में 2014 में हमारी रैंकिंग 142 थी, जबकि आज हम 63वें स्थान पर खड़े हैं।