‘हिमाचल में बुरी तरह से हार रही है भाजपा’, सिसोदिया बोले- कुछ दिनों में छूट जाएंगे सत्येंद्र जैन, फर्जी केस चला रही है ईडी
नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार किया है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी द्वारा फर्जी केस चलाए जाने की बात कही। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ 8 साल से एक फर्जी केस चलाया जा रहा है। अभी तक कई बार ईडी बुला चुकी है। बीच में कई साल ईडी ने बुलाना भी बंद कर दिया था क्योंकि उन्हें कुछ मिला ही नहीं। अब फिर शुरू कर दिया क्योंकि सत्येंद्र जैन हिमाचल के चुनावी प्रभारी हैं। उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल में भाजपा बुरी तरह से हार रही है। इसीलिए सत्येंद्र जैन को आज गिरफ़्तार किया गया है ताकि वो हिमाचल न जा सकें। वे कुछ दिनों में छूट जाएंगे क्योंकि केस बिलकुल फर्जी है। ईडी ने सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया। एजेंसी ने पिछले महीने कहा था कि सत्येंद्र जैन के परिवार और जैन से संबंधित कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति को उनके खिलाफ एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत अस्थायी रूप से कुर्क कर लिया गया है। साल 2018 में ईडी ने इस मामले में आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन से पूछताछ की थी। भाजपा नेता प्रवेश साहिब सिंह ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली सरकार भ्रष्टाचारियों का गढ़ बन चुकी है! उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि दिल्ली सरकार भ्रष्टाचारियों का गढ़ बन चुकी है! पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री पहले ही भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं और अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का हवाला केस में गिरफ्तार होना साफ दर्शाता है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हाथ भ्रष्टाचारियों के साथ!