बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर लगाए संगीन आरोप, पार्टी ने आरोपों को ‘राजनीति से प्रेरित’ बताते हुए किया खारिज
दिल्ली पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड की जांच के सिलसिले में आप विधायक मोहिंदर गोयल को नया नोटिस जारी किया है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी की नेता स्मृति ईरानी ने रविवार को आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। ईरानी ने दावा किया कि आप विधायक मोहिंदर गोयल और जय भगवान उपकार बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने में शामिल हैं। मीडिया से बात करते हुए ईरानी ने कहा, ‘आप के दो विधायक बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने की साजिश में शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने आप विधायक और उनके कर्मचारियों को दो नोटिस जारी किए हैं, लेकिन दोनों ने जांच में सहयोग नहीं किया है।’ईरानी ने आगे कहा, ‘आम आदमी पार्टी के नेता राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े ऐसे मुद्दों पर चुप क्यों हैं? वे घुसपैठिए कौन हैं जो फर्जी वोटर कार्ड बनाकर हमारे देश के लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करना चाहते हैं? आम आदमी पार्टी के विधायक जांच एजेंसियों के साथ समन्वय क्यों नहीं कर रहे हैं? आम आदमी पार्टी बांग्लादेशी घुसपैठियों के समर्थन में खड़ी है।’भाजपा नेता के आरोपों को आप ने ‘राजनीति से प्रेरित’ बताते हुए खारिज कर दिया है। उन्होंने एएनआई से कहा कि यह बांग्लादेशियों के लिए (आधार) कार्ड बनाने का मामला है। जबकि मेरी तरफ से आज तक ऐसा कुछ नहीं किया गया है। यह केवल राजनीति से प्रेरित है। हम न तो कोई गलत काम करते हैं और न ही हम किसी गलत काम के पक्ष में हैं। यह सब राजनीति से प्रेरित है। और मुझे लगता है कि हमारे स्थानीय उम्मीदवारों का इसमें कुछ हाथ है।