पीड़ित परिवार के घर गईं ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्रा के कथित बलात्कार-हत्या मामले पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही दर्दनाक घटना है। इस मामले में जो भी शामिल है, उसे तुरंत सज़ा मिलनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि इस मामले की सुनवाई तेज़ हो क्योंकि तब न्यायिक प्रक्रिया तेज़ होगी। मैं हैरान हूँ कि अस्पताल में नर्सें थीं, अस्पताल की सुरक्षा थी और फिर भी यह घटना हुई। मैंने पुलिस को बताया है। ममता बनर्जी ने कहा कि पीड़ित के माता-पिता ने भी कहा है कि अंदर से कोई शामिल है। हमने इस अस्पताल से प्रिंसिपल, MSVP, HOD और ASP को हटा दिया है। हमने मामले की जांच के लिए डॉग स्क्वायड, वीडियो विभाग, फोरेंसिक विभाग को तैनात किया है। इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर कोलकाता पुलिस रविवार तक मामले को सुलझाने में असमर्थ रहती है… तो हम इसे CBI को सौंप देंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरजी कर अस्पताल की उस महिला चिकित्सक के घर जाकर उसके माता-पिता तथा परिवार के सदस्यों से बातचीत की जिसका शव अस्पताल में अर्धनग्न अवस्था में मिला था।