प्रत्येक तहसील में संविधान भवन बनायेंगे- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
छत्रपती संभाजीनगर। आनेवाले चार दिनों में हम देश का स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। बाबासाहेब ने लिखी हुई राज्यघटना थी, इसीलिए हम एक गणतंत्र, सार्वभौम राष्ट्र के रूप में विश्व भर में पहचाने जा सके। ‘जब तक सुरज चांद रहेगा, बाबासाहब का संविधान रहेगा’, बाबासाहब के संविधान के प्रति आदर बढ़ें, सामाजिक न्याय की भावना अधिक दृढ हों, इसके लिए प्रत्येक तहसील में संविधान भवन का निर्माण किया जाएगा, ऐसी घोषणा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज यहाँ पर की। साथ ही शहर का डीपी प्लॅन सभी के हित में होगा और वहीँ करेंगे, यह आश्वासन भी उन्होंने इस दौरान शहरवासियों को दिया। छत्रपति संभाजीनगर स्थित टीवी सेंटर चौक में आज मुख्यमंत्री कृतज्ञता समारोह आयोजित किया गया था। इस समारोह में अजिंठा लेणी के नीचे (पायथ्याशी) विश्व स्तर का बुद्ध विहार विपश्यना केंद्र का निर्माण और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पुर्णाकृति प्रतिमा के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये, भडकल गेट पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा सौंदर्यीकरण के लिए पांच करोड़ रुपये, टीवी सेंटर में छत्रपति संभाजी महाराज प्रतिमा और अशोक स्तंभ के निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये, डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर ग्रंथालय के लिए 25 करोड़ रुपये, डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर रिसर्च सेंटर डिजिटल प्रोजेक्ट के लिए 25 करोड़ रुपये, तारांगण के लिए 10 करोड़ और पिछड़ावर्गीय औद्योगिक सहकारी संस्था के जरिये बेरोजगारों को मदद ऐसे विविध विकास परियोजनाओं को निधि देने पर आज आंबेडकरी समाज समिति ओर से मुख्यमंत्री श्री. शिंदे के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। इस समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रतापराव जाधव, राज्य के पणन व अल्पसंख्यक विकास व औकाफ मंत्री तथा जिले के पालक मंत्री अब्दुल सत्तार, गृहनिर्माण मंत्री अतुल सावे, सांसद संदिपान भुमरे, विधायक प्रदीप जयस्वाल, संजय शिरसाट एवं संयोजक जालिंदर शेंडगे और सभी समिति सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुरुआत में छत्रपति शिवाजी महाराज और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा की पूजा की गई। उसके बाद मुख्यमंत्री शिंदे को मानपत्र देकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। उसके बाद मुख्यमंत्री शिंदे ने उपस्थितों से संवाद साधा।