उद्धव को राज ठाकरे ने लिखा पत्र, कहा- हमारे धैर्य का अंत मत देखो, सत्ता आती है और चली जाती है
लाउडस्पीकर विवाद को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की सरकार आमने-सामने है। इन सबके बीच राज ठाकरे ने आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में राज ठाकरे ने साफ तौर पर कहा है कि आप हमारे धैर्य का अंत मत देखो। उन्होंने कहा कि सत्ता आती है और चली जाती है। ताकत की तांबे वाली थाली कोई लेकर नहीं आया है। उद्धव ठाकरे आप अभी नहीं। पत्र में राज ठाकरे आगे लिखा कि जिस तरह से महाराष्ट्र सरकार राज्य पुलिस बल के माध्यम से मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है… क्या सरकार और पुलिस ने मस्जिदों में छिपे हथियारों और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इस तरह गिरफ्तारी अभियान चलाया है? आपको बता दें कि राज ठाकरे लगातार मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए वह राज्य सरकार के समक्ष अल्टीमेटम भी दे रहे हैं। राज ठाकरे का आह्वान है कि जहां भी मस्जिदों से लाउडस्पीकर के जरिए आसान हो वहां हम हनुमान चालीसा बजाएंगे।