राष्ट्रीय

हमारी सरकार नहीं गिरा सके, तो भाजपा नेताओं ने राजस्थान पर धावा बोल दिया: गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेताओं के बार-बार राजस्थान आने पर कटाक्ष करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इन नेताओं ने इसलिए राजस्थान पर धावा बोल है क्योंकि ये उनकी सरकार नहीं गिरा पाए थे। गहलोत ने भाजपा नेताओं पर देश में चुनी हुई सरकारों को विधायकों की खरीद-फरोख्त से गिराने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा,‘‘ कर्नाटक, महाराष्ट्र तथा मध्य प्रदेश में चुनी हुई सरकारें गिरा दी। उनके दिल में एक जलन है कि राजस्थान में उनकी दाल नहीं गली …आप लोगों के आशीर्वाद से।’’ गहलोत ने कहा कि लाख कोशिशों के बावजूद उनकी दाल यहां नहीं गली, यहां सरकार नहीं गिरा पाए तो इसका बदला लेने के लिए इन तमाम लोगों ने राजस्थान पर हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि एक के बाद एक नेता यहां आ रहे हैं और प्रधानमंत्री साल भर में आठ-नौ बार आ गए, लेकिन यहां सरकार गिरा नहीं पाए इसका दर्द उन्हें जिंदगी भर रहेगा। साल 2020 के राजनीतिक संकट की ओर इशारा करते हुए गहलोत ने कहा,‘‘मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता था, हाइकमान हमारे साथ था, हमारी सरकार नहीं गिरी। कांग्रेस हाइकमान, सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी … हमारे लिए यहां पर पूरी टीम भेज रखी थी।’’ गहलोत कोटपूतली-बहरोड़ जिले के काठूवास गांव में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और मुख्यमंत्री ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के बार-बार राजस्थान आने पर एक बार फिर सवाल उठाया। उन्होंनें कहा,‘‘नेता आएं यहां पर कोई दिक्कत नहीं, लेकिन उपराष्ट्रपति को नहीं भेजें। उपराष्ट्रपति संवैधानिक पद होता है। हम सब सम्मान उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति का सम्मान करते हैं। कल उपराष्टप्रति जी आए और पांच जिलों का दौरा किया। क्या तुक है?… चुनाव चल रहे हैं इसमें आप आएंगे तो संदेश कई तरह के जो वो लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं होगी।’’ प्रधानमंत्री पर एक तरह से कटाक्ष करते हुए गहलोत ने कहा कि वे पहले इस बात की गारंटी जनता को दें कि अगर राज्य में हमारी सरकार बनेगी तो मौजूदा सरकार की किसी योजना को बंद नहीं करेंगे। गहलोत ने कहा,‘‘वरना वे (भाजपा) तो कल पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) बंद कर देंगे, वे ओपीएस कि खिलाफ हैं।