राष्ट्रीय

जयराम रमेश ने हिमंत शर्मा पर किया पलटवार

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने पूर्वोत्तर की स्थिति के लिए उस पर लगाये गये आरोपों को लेकर मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा पर मंगलवार को पलटवार करते हुए उन्हें ‘भाजपा की वॉशिंग मशीन का उत्पाद’ बताया। शर्मा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पूर्वोत्तर में कांग्रेस के हाथ खून से सने हुए हैं और पिछले 75 वर्षों में उसके किसी भी प्रधानमंत्री ने क्षेत्र के जख्मों पर मरहम नहीं लगाया। संसद में पेश अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूर्वोत्तर में तनाव की स्थिति कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से पैदा हुई है। शर्मा पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा,“असम के मुख्यमंत्री-भाजपा की वॉशिंग मशीन का उत्पाद हैं- पूर्वोत्तर में कांग्रेस के तथाकथित सभी पापों को अब गिना रहे हैं।”रमेश ने कहा, ‘‘असल में सिर्फ दो वास्तविक पाप किये गये हैं। एक पाप हितेश्वर सैकिया ने किया, जिन्होंने उल्फा से जुड़े रहे एक युवा को सम्मान दिया। दूसरा पाप तरूण गोगोई ने किया, जिन्होंने उन्हें पद दिया।” उन्होंने कहा, “यह बात छिपी हुई नहीं है कि लाभार्थी कौन था और अब वह कौन है।” कांग्रेस ‘भाजपा की वॉशिंग मशीन’ शब्दावली का इस्तेमाल उन लोगों के लिए करती है, जिनपर भ्रष्टाचार के आरोप थे, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद अचानक से उनके सारे आरोप धुल गए। शर्मा ने आरोप लगाया था, ‘‘जहां तक पूर्वोत्तर का सवाल है, कांग्रेस के हाथ खून से सने हुए हैं।’’ शर्मा ने दावा किया,‘‘कांग्रेस के किसी भी प्रधानमंत्री ने पिछले 75 वर्षों में क्षेत्र के जख्मों पर मरहम नहीं लगाया।’’ शर्मा ने कहा,‘‘कांग्रेस को चिंतन करना चाहिए कि कैसे उसकी गलत नीतियों की वजह से मणिपुर जल रहा है। उन्होंने पूर्वोत्तर में एक दुखद स्थिति पैदा की।’’ मणिपुर में पिछले तीन महीने से जातीय हिंसा हो रही है, जिसमें करीब 160 लोगों की जान जा चुकी है। शर्मा ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने पूरे पूर्वोत्तर में दुखद स्थिति उत्पन्न की।