राष्ट्रीय

BJP की ‘टिफिन पर चर्चा’ के जवाब में Akhilesh Yadav ने UP में शुरू की ‘लोक जागरण यात्रा’

आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तमाम राजनीतिक दल कमर कस रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ भाजपा टिफिन पर चर्चा कार्यक्रमों के जरिये जहां कार्यकर्ताओं के साथ नियमित संवाद कर रही है वहीं मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने भी लोक जागरण यात्रा के जरिये चुनावी तैयारी का बिगुल बजा दिया है। लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सामाजिक न्याय और जातीय जनगणना कराने की मांग और नारे के साथ लोक जागरण यात्रा की शुरुआत की। बड़ी संख्या में मौजूद सपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश ने केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार पर जबरदस्त निशाना साधा। अखिलेश यादव ने कहा कि यूनिवर्सिटियों में एक ही रंग, एक ही विचारधारा के लोगों को बैठाकर नौकरियों पर हमला हो रहा है। इन सब चीजों से जनता को जागरूक करने के लिए समाजवादी पार्टी के इसी तरह के कार्यक्रम लगातार चलते रहेंगे। अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तबसे कस्टोडियल डेथ सबसे ज्यादा हुई है। उन्होंने कन्नौज के भाजपा सांसद सुब्रत पाठक पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के सांसद अपने गुंडों को लेकर गए और पुलिस की पिटाई की। उन्होंने कहा कि बुलडोजर खड़ा मिलता तो शायद बुलडोजर के पीछे खड़ी होकर पुलिस बच जाती। अखिलेश ने ओडिशा रेल हादसे को लेकर कहा कि ट्रिपल इंजन भिड़ गए, वहां पर कितने लोगों की जान चली गई बताओ, अभी भी आंकड़े सही नहीं बता पा रहे हैं। और कहते थे ट्रेन में कवच है। किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए अखिलेश ने कहा कि जिन कंपनियों के लिए काले कानून लाए गए थे, उन्हीं कंपनियों ने आपका पूरा गेहूं खरीद लिया। अगर सरकार ईमानदार है तो बताए कि सरकार ने कितना गेहूं खरीदा, कोई आंकड़ा है?” इसके अलावा, अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ‘टिफिन पर चर्चा’ कार्यक्रम की शुरुआत करने को लेकर सत्तारुढ़ भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि बच्चों को खाना, ड्रेस (वर्दी) और टिफिन न दे पाने वाली सरकार खुद ‘टिफिन इवेंट’ कर रही है, उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है। पार्टी कार्यकर्ताओं की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लेने के लिए लखीमपुर खीरी आए सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बूथ से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने निकले यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है और सरकार ‘टिफिन पर चर्चा’ करा रही है। भाजपा का ये टिफिन कार्यक्रम क्या है? क्या आप उन्हें (बच्चों को) जूते दे रहे हैं।’ पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने आरोप लगाया, ‘जो बच्चों को खाना नहीं दे रहे हैं और खुद टिफिन खा रहे हैं, उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है कि वे बच्चों का भविष्य संवारेंगे।’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने 30 मई से जनसंपर्क अभियानों की एक श्रृंखला शुरू की है और यह 30 जून तक जारी रहेगी। इस कड़ी में ‘टिफिन पर चर्चा’ कार्यक्रम भी शामिल किया गया है, जिसकी शुरुआत योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में की थी। लखीमपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत करने के सवाल पर यादव ने कहा कि ‘लखीमपुर कभी गन्ने और मिठास के लिए जाना जाता था लेकिन यहां अब किसानों पर ‘थार’ (गाड़ी) चढ़ाई जा रही है। किसानों को सरकार से इंसाफ की कोई उम्मीद नहीं।’ सपा प्रमुख यादव ने दावा किया कि 2024 में भाजपा प्रदेश ही नहीं देश से भी साफ होगी। गौरतलब है कि तीन अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में किसानों के प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में चार किसानों और एक पत्रकार समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। किसानों पर ‘थार’ (गाड़ी) चढ़ाने का आरोप केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा पर लगा। इस आरोप में आशीष जेल में है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने सपा की इस यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी को यह सब कवायद इसलिए करनी पड़ रही है क्योंकि प्रदेश में उसका अस्तित्व समाप्त हो चुका है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि सपा अपने कार्यकर्ताओं से दूर हो गयी है इसलिए उसे चुनावों से पहले उनके बीच पहुँचना पड़ रहा है। पाठक ने कहा कि भाजपा का अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ नियमित संवाद चलता रहता है।