राष्ट्रीय

राहुल गांधी की अर्जी खारिज होने पर भाजपा बोली, कानून सबके लिए एक, फैसले से गांधी परिवार का घमंड टूटा

सूरत कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा 2019 में ‘मोदी उपनाम’ टिप्पणी पर मानहानि मामले में अपनी सजा पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दिया। इसी को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। भाजपा ने जबरदस्त तरीके से कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने ओबीसी समाज को गाली दिया था। उन्होंने कहा कि आज कोर्ट के फैसले को लेकर ओबीसी समाज में खुशी है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह आम जनता की जीत है और गांधी परिवार का घमंड टूटा है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार में घमंड है। पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा उनकी ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर मानहानि के मामले में उनकी सजा को रोकने के अनुरोध को खारिज करना भारत के आम लोगों के लिए जीत का प्रतीक है, यह पिछड़े वर्गों के लिए उत्सव का क्षण है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट से जो सजा मिली थी, उस सजा पर सूरत की अपीलीयट कोर्ट से रोक लगेगी। इस पर बहुत सारी चर्चाएं हो रही थीं। आज जो सूरत की अपीलीयट कोर्ट का फैसला आया है, उससे पूरे देश में खुशी का माहौल है। पात्रा ने कहा कि जिस पिछड़े वर्ग के लिए राहुल गांधी ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था और उन्हें गाली देने का काम किया था… और ये सब करके गांधी परिवार को लगता था कि वो बचकर निकल जाएंगे, वह नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट का फैसला गांधी परिवार के मुंह पर तमाचा है। आज सूरत की कोर्ट से सिद्ध होता है कि कानून सबके लिए बराबर है। उन्होंने कहा कि आज के इस फैसले से एक बात स्पष्ट होती है कि इस देश में संविधान का राज है, परिवार का राज नहीं है और किसी भी परिवार के लिए preferential treatment नहीं हो सकता है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हमने पहले भी ऐसा कहा कि उन्होंने(राहुल गांधी) खुद को कानून से ऊपर मान लिया है। उन्हें विशेष दर्ज़ा क्यों नहीं दिया जा रहा है, ऐसा उनके कुछ लोग बोल रहे हैं। उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि जब कोई व्यक्ति खुद को कानून से ऊपर समझता है तो उसे लगता है कि मैंने कुछ गलती थोड़ी की है।