राष्ट्रीय

कर्नाटक में भाजपा पर बरसे केजरीवाल, कहा- अगर आपको दंगाई चाहिए तो उनको वोट दे देना

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज कर्नाटक दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में दंगे हो रहे हैं और सब जानते हैं कौन करा रहा है ये देंगे। इस देश के लोग दंगे नहीं, शांति चाहते हैं। अगर आपको दंगाई चाहिए तो उनको वोट दे देना और अगर आपको स्कूल-अस्पताल चाहिए तो मुझे वोट दे देना।अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम ने सीबीआई से मेरे आवास पर छापा मरवाया, अधिकारी मेरे बेडरूम में घुस गए लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। आखिरकार पीएम ने मुझे इमानदार सीएम का सर्टिफिकेट दिया। हमारी ईमानदार सरकार है, हमने दिल्ली में बनाई, पंजाब में बनाई, अब हम कर्नाटक में सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि इस साल 4 लाख छात्र निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों में आए। दिल्ली में 2 करोड़ लोगों का इलाज मुफ्त है। पहले 8 घंटे बिजली कटती थी, अब जीरो बिल पर लोगों को 24 घंटे बिजली मिलती है। केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में गुंडे, लुच्चे, लफ़ंगे, जाहिल, बलात्कारी एक ही पार्टी में जाते हैं। ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा? केंद्र सरकार को बहुत अहंकार था कि उसे किसानों की ज़रूरत नहीं है। हमने बहुत समझाया लेकिन केंद्र नहीं माना। आख़िर में 13 महीने बाद केंद्र सरकार को किसानों के आगे झुक कर तीनों काले कानून वापस लेने पड़े।मैं किसानों के संघर्ष को सलाम करता हूँ।