राष्ट्रीय

Ghulam Nabi Azad पर कांग्रेस का वार, जयराम रमेश बोले- दिखा रहे अपना असली चरित्र और मोदी के प्रति वफादारी

कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आज़ाद इन दिनों चर्चा में बने हुए है। इसके साथ ही वह प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी कर रहे है। यह बात कांग्रेस को रास नहीं आ रही है। हालांकि, आजाद ने कांग्रेस पर भी कई सावल खड़े किए थे। अब इसी को लेकर कांग्रेस की ओर से पलटवार किया गया है। कांग्रेस की ओर ये पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि हर बीतते दिन के साथ, गुलाम नबी आज़ाद अपने असली चरित्र और श्री मोदी के प्रति अपनी वफादारी का प्रदर्शन करने के लिए नई गहराई तक उतरते हैं। इसके साथ ही रमेश ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व पर उनके तिरस्कारपूर्ण बयान प्रासंगिक बने रहने की उनकी हताशा को दर्शाते हैं। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि वह दयनीय है। दरअसल, देश में अडानी मामले को लेकर चर्चा लगातार जारी है। कांग्रेस पूरे मसले पर नरेंद्र मोदी पर निशाना साथ रही है। इसी कड़ी में गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि राहुल विदेश जाते हैं और ‘अवांछनीय व्यवसायियों’ से मिलते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। मैं परिवार के खिलाफ कुछ भी नहीं बोलना चाहता। अन्यथा, मैं उदाहरण देता कि वह देश के बाहर भी कहां जाते और अवांछित व्यापारियों से मिलते हैं। इसको लेकर भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने कहा कि गुलाम नबी आजाद जी ने एक बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है कि- राहुल गांधी जी जब भी विदेश दौरे पर जाते हैं तो कई ‘अवांछित व्यापारियों’ से मिलते हैं और उनके कई व्यापारिक घरानों से संबंध हैं। अब देश यह जानना चाहता है कि अपने विदेश दौरों पर राहुल गांधी किस से मिलते हैं? उन्होंने कहा कि कौन हैं ये ‘अवांछित व्यापारी’ और इनके क्या हित जुड़े हैं? क्या राहुल गांधी भारत विरोधी व्यापारियों के इशारे पर भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं और मोदी जी के खिलाफ काम कर रहे हैं?