राष्ट्रीय

अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर पटना से पश्चिम चंपारण तक हाई अलर्ट, जताई गई है यह आशंका

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह 25 फरवरी को बिहार दौरे पर रहने वाले हैं। बिहार में उनके अलग-अलग कार्यक्रम हैं। इसको लेकर पटना से पश्चिम चंपारण तक हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक ने पटना और पश्चिमी चंपारण के डीएम, एसएसपी और एसपी को इस संबंध में पत्र भेजा है। इस पत्र में इस बात की जानकारी दी गई है कि बिहार में आतंकियों के पास रॉकेट स्ट्रिंगर मिसाइल है जिससे खास लोगों की जान को खतरा है। यही कारण है कि अमित शाह के दौरे को लेकर पटना और पश्चिम चंपारण में किलेबंदी कर दी गई है। राज्य प्रशासन पूरी तरीके से हाई अलर्ट पर है। बिहार पुलिस ने इस खत के जरिए महाबोधि मंदिर में विस्फोट बरामदे की केस में फरार आतंकियों के मामले में भी कार्यवाही करने को कहा है। इसके अलावा मढ़ौरा में लश्कर ए मस्तफा के कमांडर को हथियार भिजवाने के आरोप में जावेद आलम के अलावा कई और वारदातों का भी जिक्र किया गया है। इसी वजह से अमित शाह की सुरक्षा में बढ़ोतरी कर दी गई है। दावा तो यह भी किया जा रहा है कि सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर अमित शाह के यात्रा में बदलाव भी हो सकता है। पुलिस की ओर से अलर्ट जारी करते हुए साफ तौर पर कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सुरक्षा में पूरे फोर्स की तैनाती रहे। बिहार पुलिस ने इस खत के जरिए महाबोधि मंदिर में विस्फोट बरामदे की केस में फरार आतंकियों के मामले में भी कार्यवाही करने को कहा है। इसके अलावा मढ़ौरा में लश्कर ए मस्तफा के कमांडर को हथियार भिजवाने के आरोप में जावेद आलम के अलावा कई और वारदातों का भी जिक्र किया गया है। इसी वजह से अमित शाह की सुरक्षा में बढ़ोतरी कर दी गई है। दावा तो यह भी किया जा रहा है कि सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर अमित शाह के यात्रा में बदलाव भी हो सकता है। पुलिस की ओर से अलर्ट जारी करते हुए साफ तौर पर कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सुरक्षा में पूरे फोर्स की तैनाती रहे। पुलिस लगातार अमित शाह के दौरे वाले जगह पर पेट्रोलिंग कर रही है। अमित शाह के दौरे को लेकर बिहार भाजपा के नेता अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। वह 25 फरवरी को बिहार जाएंगे, जिस दौरान वह पश्चिमी चंपारण में एक रैली को संबोधित करेंगे, पटना में किसानों और मजदूरों के एक समागम में भाग लेंगे और तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे। इस समागम का आयोजन स्वतंत्रता सेनानी सहजानंद सरस्वती की जयंती के उपलक्ष्य में किया गया है। सहजानंद सरस्वती को भारत में किसान आन्दोलन का जनक माना जाता है।