उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में शुरू होंगे मिशन दालचीनी , मिशन तिमरू: पुष्कर सिंह

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को उत्तराखंड में मिशन दालचीनी एवं मिशन तिमरू प्रारंभ करने की घोषणा की और कहा कि इससे पर्वतीय क्षेत्र के किसानों की आय में वृद्धि होगी एवं रोजगार के अवसर सृजित होंगे। देहरादून के निकट सेलाकुई में सगंध पौधा केंद्र (कैप) में सगंध फसल उत्कृष्टता केन्द्र का लोकार्पण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि कैप को और सुदृढ करने के लिए उसे संस्थान का रूप दिया जाएगा जिसके लिए जल्द अधिनियम लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जलवायु दालचीनी एवं तिमरू के उत्पादन हेतु अनुकूल होने के दृष्टिगत इनका उत्पादन बढ़ाने के लिए मिशन दालचीनी एवं मिशन तिमरू प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से पर्वतीय क्षेत्र के किसानों की आय में वृद्धि होगी एवं रोजगार के अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि संगध पौधों के क्षेत्र में उत्तराखंड के किसानों एवं युवाओं को हो रहे लाभ के दृष्टिगत कैप को सुदृढ़ करने हेतु एक अधिनियम के जरिए उसे संस्थान के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कैप गुणवत्तापूर्ण सगंध उत्पादन में वृद्धि हेतु लगातार प्रयास कर रहा है। धामी ने उत्तराखंड में खेती के क्षेत्र में विभिन्न चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि जंगली जानवरों द्वारा नुकसान, भौगोलिक परिस्थितियाँ, वर्षा आधारित कृषि के चलते राज्य में पारंपरिक कृषि के प्रति किसानों का रुझान निरन्तर कम होता जा रहा है। हांलांकि, सगंध फसलों के कठिन परिस्थितियों में उगने की क्षमता के कारण वर्तमान में वे बेहतरीन नगदी फसल के रूप में स्थापित हो रही हैं और किसानों को उनकी मांग के अनुसार समय पर पर्याप्त मात्रा में पौध सामग्री उपलब्ध कराने के लिए ही सगन्ध पौध उत्कृष्टता केन्द्र की स्थापना की गयी है।