चुनावी साल में शिवराज का बड़ा ऐलान, साहित्य-कला के क्ष्रेत्र में काम करने वालों को हर महीने मिलेंगे 5 हज़ार रुपये
चुनावी साल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया है। चौहान ने कला और साहित्य के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को हर महीने 5000 रुपये देने की बात कही है। दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खजुराहो में सांस्कृतिक गाँव ‘आदिवर्त: जनजाति एवं लोक कला राज्य संग्रहालय का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आदिवर्त अद्भुत कला है। हमारे जनजातीय समुदाय की कला, संस्कृति, खानपान, रहन-सहन, वेशभूषा सब अद्भुत है। उन्होंने कहा कि इस कला को हमें पूरी दुनिया को दिखाना है, इसलिए खजुराहो को चुना है, क्योंकि यहां पूरी दुनिया से लोग आते हैं। मध्य प्रदेश के सीएम ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर जिन कलाकारों ने साहित्य और कला के क्षेत्र में मध्यप्रदेश का मान बढ़ाया है उन्हें अभी 800 रुपये प्रति माह वित्तीय सहायता प्रदान की जाती थी, इसे बढ़ाकर 5000 रुपये किया जाता है। उन्होंने कहा कि साहित्य और कला के क्षेत्र में मध्यप्रदेश का मान बढ़ाने वाले कलाकारों के निधन पर इनके परिवारों को 3,500 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। शिवराज ने कहा कि कला के प्रदर्शन के लिए कलाकारों को अलग-अलग स्थानों पर बुलाने पर जो रु.800 प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिया जाता है, अब इसे बढ़ाकर रु.1500 और प्रतिदिन मिलने वाले 250 रुपये के भत्ते को बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिदिन कर दिया जायेगा।