भ्रष्टाचार को खत्म करने का अमित शाह ने किया वादा
मेघालय में विधानसभा के चुनाव होने हैं। मेघालय में भाजपा इस बार पूरी ताकत के साथ चुनाव में उतर रही है। इन सब के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह मेघालय के नॉर्थ तूरा में एक चुनावी जनसभा को करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की और कहा कि उनकी सरकार यहां से भ्रष्टाचार को खत्म करेगी। अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी बहुत बड़ा दल बनकर यहां पर उपस्थित होने वाली है। उन्होंने कहा कि मेघालय का चुनाव होने वाला है और इसमें हमारे सभी 60 उम्मीदवार उतर रहे हैं और ये इस आशा से उतर रहे कि यहां पर बीजेपी एक मजबूत पार्टी बनकर उभरेगी। भाजपा नेता ने कहा कि मैं आप सभी से अपील करता हूं कि हमारे उम्मीदवारों को पीएम की टीम में शामिल करें और गारो हिल्स के विकास के दरवाजे खोल दें। मैं आपसे भाजपा को मजबूत करने का आग्रह करता हूं और आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम मेघालय से भ्रष्टाचार का सफाया कर देंगे। उन्होंने कहा कि मेघालय में 50 वर्षों से सिर्फ भ्रष्टाचार हो रहा है। यहां कोई विकास नहीं हुआ है। इसलिए बीजेपी को मजबूत बनाइए और हम मेघालय से भ्रष्टाचार को हमेशा के लिए समाप्त कर देंगे। शाह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में 2014 से देशभर में चारों तरफ विकास हो रहा है। अभी मोदी जी यहां ढेर सारी योजनाएं भेजते हैं, लेकिन मेघालय आते-आते वो सारी योजनाएं अदृश्य हो जाती हैं, मेघालय के नागरिकों तक नहीं पहुंचती। अमित शाह ने आगे कहा कि मेघालय में 50 साल से कोई मेडिकल कॉलेज नहीं है। असम में हमने 5 मेडिकल कॉलेज बनाए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मेघालय के लिए 2 मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित किए। हालाँकि, राज्य सरकार कोई भी निर्माण करने में असमर्थ थी। शाह ने कहा कि हमने वादा किया है कि पूरे भारत में शिक्षा व्यवस्था को हम स्थानीय भाषा में करेंगे। भाजपा यहां प्राइमरी, सेकेंडरी और हायर एजुकेशन के सभी कोर्सेस गारो भाषा में शुरू करेगी।