राष्ट्रीय

केजरीवाल ने लिख कर किया दावा, सूरत में 16 में से 8 से ज्यादा सीट जीत रही आम आदमी पार्टी

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। केजरीवाल की ओर से दावा किया जा रहा है कि गुजरात में इस बात आम आदमी पार्टी अपनी सरकार बनाएगी। इन सबके बीच आज अरविंद केजरीवाल ने लिखकर दावा किया है कि सूरत क्षेत्र के 16 सीटों में से उनकी पार्टी 8 से ज्यादा सीट जीत रही है। केजरीवाल ने पंजाब चुनाव के दौरान अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में लिखकर दावा किया था कि वे जीत रहे हैं। बाद में उनका दावा नतीजों में तब्दील भी हुआ। जिसके बाद से हर कोई केजरीवाल से लिखित दावा कराना चाहता है। आज एक बार फिर से उन्होंने दावा कर दिया है कि गुजरात के सूरत में उनकी पार्टी 16 में से 8 से ज्यादा सीट जीत रही है। इससे पहले आप के नेता ने कहा था कि हमने गुजरात में आम आदमी को टिकट दिए हैं। केजरीवाल ने गुजरात में कई बड़े दावे किए हैं। इससे पहले एक चुनावी रैली के दौरान गुजरात में अरविंद केजरीवाल ने भाजपा से पूछा था कि मैंने 5 साल में अच्छे स्कूल बनवाएं, बिजली मुफ्त दी। आप गुजरात में ऐसा क्यों नहीं करते हो। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया था कि भाजपा को अहंकार हो गया है इसलिए आम आदमी पार्टी को लोग इस बार वोट देंगे और उनका घमंड तोड़ देंगे। केजरीवाल ने गुजरात के लोगों से कांग्रेस पर “अपना वोट बर्बाद नहीं करने” और इसके बजाय आप को वोट देने की अपील करते हुए दावा कर रहे हैं कि उनकी पार्टी का सत्तारूढ़ भाजपा के साथ सीधा मुकाबला है। केजरीवाल ने दावा किया कि एक और पांच दिसंबर को होने वाले 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ चार-पांच सीट मिलेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुजरात में 27 सालों से सत्ता में है। केजरीवाल ने कहा था कि मेरा अनुमान है कि कांग्रेस का मत प्रतिशत 13 फीसदी से नीचे गिर जाएगा और उसे 4-5 सीट मिलेगी। यह आप और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है। उन्होंने अब भी कांग्रेस को मत देने का मन बना रखे पार्टी के कट्टर मतदाताओं से अपील की कि वे ऐसा करके “अपना मत बर्बाद न करें”।