अशोक गहलोत बोले- भारत जोड़ो यात्रा से विचलित है BJP, सोशल मीडिया पर किए गए षड्यंत्र का पर्दाफाश हो गया
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राहुल गांधी का बचाव किया है। दरअसल, राहुल गांधी ने वीर सावरकर को लेकर जो बयान दिया था, उसके बाद भाजपा जबरदस्त तरीके से उन पर हमलावर हैं। इन सबके बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ तौर पर कहा है कि राहुल गांधी ने वही बोला जो इतिहास में लिखा हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा विचलित हो गई है। अपने बयान में अशोक गहलोत ने कहा कि ये(भाजपा) कुछ भी कह सकते हैं। सोशल मीडिया पर जो षड्यंत्र किए गए उनका पर्दाफाश हो गया है। भारत जोड़ो यात्रा से BJP विचलित है… इतिहास में लिखा हुआ है, वो देख लीजिए सच्चाई सामने आ जाएगी। इससे पहले पार्टी के संचार महासचिव जयराम रमेश ने कहा था कि उन्होंने हिन्दुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर पर निशाना नहीं साधा है बल्कि सिर्फ ‘‘ऐतिहासिक तथ्यों’’ को सामने रखा है। जयराम रमेश ने कहा कि गांधी ने आदिवासी नेता बिरसा मुंडा के (तुलनात्मक) संदर्भ में सावरकर का जिक्र किया था, कि कैसे ब्रिटिश सरकार के सामने मुंडा ने सिर नहीं झुकाया और सावरकर ने दया याचिका पर हस्ताक्षर कर दिये, यह तथ्य है। छत्तीसगढ़ के मुख्मयंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि अगर सावरकर को देखना है तो दो हिस्सों में देखना होगा। जेल जाने के पहले के सावरकर क्रांतिकारी थे और उसके बाद वह लगातार माफी मांगते रहे। उन्होंने इंग्लैंड और फिर यहां आकर क्रांतिकारी कदम उठाए लेकिन जेल जाने के बाद उनका दृष्टिकोण बिलकुल बदल गया। दूसरी ओर भाजपा राहुल के बयान के बाद से कांग्रेस पर हमलावर है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वीर सावरकर का अपमान देश सहन नहीं करेगा। कांग्रेस ने केवल एक परिवार यानी नेहरू परिवार पर ध्यान केंद्रित किया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ भारत जोड़ो यात्रा करने वाले राहुल गांधी कभी हिंदु आतंकवाद की बात करते थे, कभी JNU में भारत के टुकड़े-टुकड़े करने वालों के साथ खड़े नजर आते थे, अब वे वीर सावरकर पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की मानसिकता है, ये एक परिवार से आगे बढ़कर न कुछ देख पाई है और न देख पाएगी।