राष्ट्रीय

अखिल गिरि के विवादास्पद बयान पर ममता बनर्जी ने मांगी माफी, बोलीं- राष्ट्रपति के प्रति उनके मन में गहरा सम्मान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरी ने एक विवादित बयान दे दिया था। इसके बाद से भाजपा जबरदस्त तरीके से ममता बनर्जी पर हमलावर थी। आज ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति पर अखिल गिरी के बयान को लेकर माफी मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर आगे ऐसा हुआ तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति को लेकर कहा कि वह एक बहुत अच्छी महिला हैं। बेहद प्यारी महिला हैं। मैं अपने विधायक के शब्दों की निंदा करती हूं और माफी भी मांगती हूं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अखिल ने जो किया है वह पूरी तरीके से गलत है। अपने बयान में ममता बनर्जी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अखिल गिरि की टिप्पणी की निंदा करती हूं। अखिल ने जो किया है, वह गलत है। हम ऐसी टिप्पणी का समर्थन नहीं करते। मैं अपनी पार्टी की ओर से माफी मांगती हूं, क्योंकि वह मेरे पार्टी सहयोगी हैं। पार्टी पहले ही अखिल गिरि को आगाह कर चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी ने गलती की है और हम इसका विरोध कर रहे हैं, हम इसका समर्थन नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही ममता ने कहा कि लेकिन हर दिन बयान देने के लिए जिस भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है और जो झूठ जारी है वह अस्वीकार्य है। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। ममता ने यह भी कहा कि बोलना एक कला है। मैं कभी-कभी ‘किंभुतकिमाकर’ (अंग्रेज़ी में अजीब अर्थ) शब्द का प्रयोग करती हूँ। उन्होंने कहा कि अगर मैं कभी भी कोई बुरा शब्द बोलती हूं, तो मैं उसे तुरंत वापस ले लेती हूं और हमें निश्चित रूप से वह अधिकार है। किसी की ओर अंगुली उठाये बगैर मुख्यमंत्री ने यह भी याद दिलाया कि गिरि को अतीत में ‘डारकाक’ (कौआ) कहा गया था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की शक्ल-सूरत पर टिप्पणी को लेकर हाल में गिरि की कड़ी आलोचना हुई है। गिरि ने अपनी टिप्पणी का वीडियो वायरल हो जाने के बाद इसको लेकर माफी मांगी थी।