राष्ट्रीय

ड्रग तस्करी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा पर अमित शाह की बैठक, बोले- PM मोदी ने हमें ड्रग फ्री इंडिया का दिया है एक लक्ष्य

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज असम दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने ड्रग तस्करी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय बैठक की। इस बैठक में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री जी.किशन रेड्डी और सभी पूर्वोत्तर राज्यों के पुलिस महानिदेशक शामिल हुए। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव में नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्यूरो के तत्वाधान में गृह मंत्रालय ने एक निर्णय लिया था कि हम 75,000 किलो ड्रग नष्ट करेंगे। मुझे खुशी है कि हमने 75,000 किलो के जगह 1,50,000 किलो ड्रग नष्ट कर दिया है। ये हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। अमित शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष में हमें ड्रग फ्री इंडिया का एक लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी राज्य और केंद्र सरकार की सम्मानित एजेंसी,केंद्र सरकार के गृह विभाग,राजस्व विभाग,स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग सभी मिलकर इस लक्ष्य को पूरा करेंगे। इससे पहले अमित शाह कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि मोदी जी ने नॉर्थ ईस्ट में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए और यहां के विकास के लिए लाखों-करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। कांग्रेस पार्टी ने नॉर्थ ईस्ट का पूरा ताना-बाना बिखेरने का काम किया है। शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार में नॉर्थ ईस्ट में सैकड़ों हत्यारे ग्रुप बन चुके थे, जो पूरे देश के खिलाफ काम करते थे। मोदी जी यहां के विकास के लिए घोषणा की कि अष्टलक्ष्मी के हर राज्य में एयरपोर्ट होगा, ट्रेन कनेक्टिविटी होगी। आज नॉर्थ ईस्ट का बोगीबील ब्रिज दुनिया भर के इंजीनियर देखने आते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी देश के एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो प्रधानमंत्री बनने के बाद 40 बार नॉर्थ ईस्ट का दौरा किया है और उसका तेज गति से विकास कर रहे हैं। पहले की सरकारों में जो असम पहले आतंकवाद, आंदोलन और गोली बारी के लिए जाना जाता था आज भाजपा सरकार में वो असम रोजगार, विकास और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जाना जा रहा है।