राष्ट्रीय

राहुल ने नगालैंड के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की, संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा हुई

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पार्टी की नगालैंड इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की जिसमें अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा हुई। नगालैंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के. थेरी, प्रदेश प्रभारी अजय कुमार और प्रदेश के कई अन्य नेता इस बैठक में शामिल हुए। अजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘नगालैंड प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ राहुल गांधी जी से मिला। राज्य में पार्टी और संगठन को मतबूत करने को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।’’ नगालैंड विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं।