आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत चार दिवसीय दौरे पर भिवंडी पहुंचे, पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत चार दिवसीय यात्रा पर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पहुंचे, जहां वह संगठन की ‘शाखाओं’ का दौरा करेंगे और इसके पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। एक पदाधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आरएसएस की भिवंडी इकाई के सचिव विजय वल्लाल ने बताया कि भागवत भिवंडी में रहेंगे, जहां वह संगठन की शाखाओं का दौरा करेंगे और कोंकण क्षेत्र के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि आरएसएस प्रमुख 26 जनवरी को एक कॉलेज में राष्ट्र ध्वज फहराने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और छात्रों को संबोधित करेंगे।