केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का खरगे पर निशाना: झूठ का इस्तेमाल कर मनगढ़ंत आरोप लगा रही है कांग्रेस
नयी दिल्ली । केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठे और फर्जी आंकड़ों का इस्तेमाल कर मनगढ़ंत आरोप लगा रही है। पुरी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कई पोस्ट में खरगे के दावों के जवाब में आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि मोदी सरकार की समावेशी विकास नीतियां देश को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बना देंगी। इससे पहले खरगे ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, “झूठ, छल, जालसाजी, लूट और प्रचार ये पांच विशेषण हैं, जो आपकी सरकार का सबसे अच्छा वर्णन करते हैं!”उन्होंने मोदी से “प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियों के वादे, मुद्रास्फीति, विमुद्रीकरण और दोषपूर्ण-जीएसटी, चुनावी बॉन्ड, सेबी प्रमुख के खिलाफ आरोप, एससी/एसटी के खिलाफ अपराध और वैश्विक भूख सूचकांक पर भारत की खराब रैंकिंग” को लेकर सवाल पूछे थे। इसके जवाब में पुरी ने कहा, “ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी और खरगे उन परिवर्तनों से अनभिज्ञ हैं, जिन्होंने भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाया है।” पुरी ने कहा कि मोदी सरकार ने 24 करोड़ से ज्यादा भारतीयों को बहुआयामी गरीबी से बाहर निकाला है। इसमें 11 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण, 12 करोड़ नल जल कनेक्शन, 10 करोड़ से ज़्यादा मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन, स्वास्थ्य सेवा, 51 करोड़ बैंक खाते, पूंजीगत व्यय में तीन गुना वृद्धि और जीएसटी, स्टार्टअप इंडिया, आईबीसी और पीएलआई योजना जैसे नीतिगत सुधारों से मदद मिली है। उन्होंने कहा, “हमने यह सुनिश्चित किया कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें तब भी न बढ़ें, जब अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क में कीमतों में 40 से 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग-2 सरकार के समय 1.41 लाख करोड़ रुपये के तेल बॉन्ड जारी करने की उनकी मूर्खता के कारण देश को बदले में 3.2 लाख करोड़ रुपये वापस करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।” केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत यह दिखा रहा है कि वह 2047 तक अपने विकास लक्ष्यों को हासिल कर लेगा।