राष्ट्रीय

Bihar में मदरसों पर बवावल Giriraj Singh बोले- सीमांचल की हालत देखकर लगता है कि न धर्म बचेगा, न धन

बिहार में अवैध मदरसों को लेकर राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसको लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है। साथ ही साथ बिहार में अवैध मदरसों पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने सीमांचल की स्थिति पर भी चिंता जताई है और साफ तौर पर कहा है कि वर्तमान में हालात को देखते हुए ऐसा लगता है कि ना धर्म बचाने वाला है और ना ही धन बचेगा। इसको लेकर गिरिराज सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट भी साक्षा किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि बिहार सरकार तत्काल मदरसों पर रोक लगाए। सीमांचल की हालत देखकर लगता है कि न धर्म बचेगा, न धन। बिहार में लगभग 3000 मदरसे हैं, उन सभी की जांच होनी चाहिए और धार्मिक ब्रेनवॉश की जगह प्रगतिशील शिक्षा दी जानी चाहिए। वहीं, एक बयान में कहा कि बिहार में अवैध मस्जिदों और मदरसों की बाढ़ आ गई है। बिहार की सीमा बांग्लादेश और नेपाल से लगती है और वहां इसका दायरा काफी बढ़ गया है। यह देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए चिंताजनक है। वहां पीएफआई सक्रिय है। इन अवैध मदरसों को बंद कर देना चाहिए। वहीं, कई हिंदू त्योहारों के लिए छुट्टियों की संख्या में कथित तौर पर कटौती करने के बाद नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर भाजपा जबरदस्त तरीके से हमलावर है। इसको लेकर गिरिराज सिंह ने साफ तौर पर कहा कि जिस तरह से लालू यादव और नीतीश सरकार हिंदुओं पर हमला कर रही है, भविष्य में उन्हें मोहम्मद नीतीश और मोहम्मद लालू के नाम से जाना जाएगा। इससे पहले उन्होंने एक एक्स पोस्ट में कहा कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ बिहार। नीतीश और लालू सरकार ने स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई, हिंदु त्योहारों में छुट्टी की ख़त्म।