धूल-कण रोधी नियमों का उल्लंघन करने वाली निर्माण एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी:गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को अधिकारियों को यहां सराय काले खां में धूल-कण रोधी नियमों का उल्लंघन करते पाई गई निर्माण एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। दिल्ली सरकार के धूल-कण रोधी अभियान के तहत, राय ने इलाके में कई निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया और पाया कि वहां धूल-कण रोधी उपकरण एवं पानी का छिड़काव करने वाले यंत्र आदि नहीं हैं। मंत्री ने दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति को परियोजना के प्रस्तावकों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि नियमों के उल्लंघनकर्ता 24 घंटों के अंदर कोई संतोषजनक जवाब देने में नाकाम रहते हैं, तो उन पर दंड लगाया जाएगा। राय ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में धूल-कण प्रदूषण के खिलाफ महीने भर का अभियान शुरू किया था और कहा था कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।