उत्तराखण्ड

किसी भी स्तर पर युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा: धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को युवाओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नए भारत के स्वप्न की मजबूत नींव बताते हुए कहा कि राज्य में किसी भी स्तर पर युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। यहां युवा महोत्सव में दिए अपने संबोधन में धामी ने कहा, ‘‘राज्य और देश का भविष्य हमारे युवाओं की शक्ति पर निर्भर है। हम सुनिश्चित करेंगे कि आपके साथ किसी स्तर पर कोई अन्याय न हो।’’उन्होंने कहा कि सरकार ने नकल विरोधी कानून लागू कर भर्तियों में घोटाले करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने का कार्य किया है। धामी ने कहा कि रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रयास किए गए हैं तथा पिछले 15 दिन में उनके द्वारा द्वारा करीब एक हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के साथ ही खेल संस्कृति को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जहां एक ओर नई खेल नीति लाई गई है, वहीं नौकरियों में खेल कोटे को पुनः शुरू किया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राज्य के युवा भी प्रदेश की प्रगति और समृद्धि के लिए सरकार के साथ पूर्ण निष्ठा व समर्पण के साथ अपना योगदान देंगे और प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के विकल्प रहित संकल्प को पूरा करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने रोजगार पोर्टल की शुरुआत की जिसका उददेश्य युवाओं के लिए रोजगार के अवसर एक ही पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाना है।