राष्ट्रीय

सनातन धर्म की निंदा और अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे: शिवराज सिंह चौहान
भोपाल। मध्यप्रदेश में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर राज्य में बीजेपी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एक्टिव मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नौ सितंबर को मध्यप्रदेश में एक जनसभा का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। हाल ही में सनातन धर्म पर दिए गए विवादित बयान को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा प्रहार किया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के सहयोगी दल सनातन धर्म को बदनाम कर रहे हैं और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने खरगोन जिले के सेंधवा में शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि हम प्रस्ताव पारित करेंगे कि सनातन धर्म की निंदा और अपमान को नहीं सहा जाएगा। शिवराज ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेता उदयनिधि स्टालिन और ए राजा का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘सनातन धर्म सबके मंगल और कल्याण की कामना करता है, जबकि कुछ लोग सनातन धर्म को वायरस, डेंगू, मलेरिया और एड्स कह रहे हैं। आज हम सब प्रस्ताव पारित कर रहे हैं कि सनातन धर्म की निंदा और अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस आग से खेलने की कोशिश ना करे। राजनीति में कांग्रेस धर्म को अपमानित कर षडयंत्र रच रही है, जो किसी हाल में बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम सब धर्मों का सम्मान करते हैं। क्या कोई सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त करेगा। कांग्रेस का राजनीति में धर्म को अपमानित करने का षड्यंत्र किसी भी कीमत पर नहीं सफल नहीं होने दिया जाएगा।’’ शिवराज ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया सनातन परंपराओं को अपना रही है और वसुधैव कुटुम्बकम की भावना इस परंपरा का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं मगर सनातन का अपमान नहीं सहेंगे।