लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस को मजबूत करेंगे: वासनिक
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने रविवार को कहा कि पार्टी गुजरात में तालुका और राज्य स्तर पर अपने संगठन को मजबूत करेगी तथा 2024 लोकसभा चुनाव के लिए जनता का समर्थन मांगेगी। वासनिक गुजरात के लिए कांग्रेस का प्रभारी महासचिव बनाये जाने के बाद अहमदाबाद की पहली यात्रा पर थे। उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में गुजरात कांग्रेस का संगठन मजबूत होगा और तालुका, जिला तथा राज्य स्तर पर विशिष्ट जिम्मेदारियां तय की जाएंगी। संगठन में प्रतिभाशाली लोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी।’’पार्टी की कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए वासनिक ने कहा कि कांग्रेस जनता तक पहुंचने के लिए और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उनका समर्थन पाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। राज्यसभा सदस्य वासनिक ने कहा, ‘‘आम नागरिक, मध्यम वर्ग, महिलाएं, किसान, गुजरात के युवा 27 साल से सत्तारूढ़ भाजपा की जन विरोधी नीतियों से प्रतिकूल तरीके से प्रभावित हुए है। राज्य में पिछले कई वर्ष में दलितों, आदिवासियों, वंचित और अल्पसंख्यक समुदायों पर अत्याचार बढ़ गये हैं।’’आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना के सवाल पर वासनिक ने कहा कि ‘‘हमारे मित्रों के साथ इस पहलू पर चर्चा की जाएगी और फिर केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष इस मुद्दे को उठाकर निर्णय लिया जाएगा।’’ विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को चेहरा बनाये जाने की राय के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरा देश राहुल के साथ खड़ा है जो ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में भी दिखाई दिया।