राष्ट्रीय

मोदी 12 अगस्त को सागर में संत रविदास मंदिर की रखेंगे आधारशिला, आम सभा को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को मध्य प्रदेश के सागर जिले में 14वीं सदी के कवि एवं समाज सुधारक संत रविदास को समर्पित 100 करोड़ रुपये के मंदिर की आधारशिला रखेंगे। मध्य प्रदेश में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के एक मंत्री ने सोमवार को बताया कि इस मौके पर मोदी एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रदेश में प्रधानमंत्री की करीब एक महीने में यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले एक जुलाई को मोदी ने शहडोल जिले के पकरिया गांव में आदिवासी नेताओं, स्वयं सहायता समूहों की सदस्य महिलाओं और युवा फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ बातचीत की थी। भाजपा को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री की रैली और सागर में संत रविदास को समर्पित मंदिर के शिलान्यास समारोह में दो लाख लोग शामिल होंगे। संत रविदास के देशभर में, खासकर दलितों के एक वर्ग में प्रशंसक हैं। इस कार्यक्रम में सत्तारूढ़ पार्टी की चल रही समरसता यात्रा का समापन भी होगा। प्रधानमंत्री के इन दोनों कार्यक्रमों को चुनाव से पहले भाजपा द्वारा दलितों तक पहुंच बनाने के एक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। पांच समरसता यात्राएं 25 जुलाई को प्रदेश के विभिन्न हिस्से से शुरू हुई थीं। मध्य प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा मंत्री अरविंद भदौरिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि यात्रा में शामिल होने वाले यात्री 53 हजार गांवों से मुट्ठी भर मिट्टी और पवित्र नदियों सहित 315 जलाशयों से पानी ला रहे हैं। यात्रा 11 अगस्त की शाम को सागर पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आमसभा और शिलान्यास समारोह में डेढ़ से दो लाख लोगों के आने की उम्मीद है। भाजपा ने समाज के विभिन्न वर्गों, खासकर दलितों से जुड़ने के लिए यात्राएं निकाली हैं। मध्य प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 35 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं और इनमें से पिछले चुनाव में भाजपा ने 18 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को 17 सीटें मिली थीं। भाजपा के एक अन्य नेता ने कहा कि यात्राओं का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सद्भाव और सौहार्द्र को बढ़ावा देना है। भाजपा दलितों के बीच अपना आधार मजबूत करने की कोशिश कर रही है। कुछ समय पहले शिवराज सिंह चौहान सरकार ने सतना जिले के पवित्र शहर मैहर में 3.5 करोड़ रुपये की लागत से संत रविदास मंदिर का निर्माण कराया है। मध्यकालीन भारत में भक्ति आंदोलन के सबसे प्रसिद्ध शख्सियतों में से एक, संत रविदास के दलित अनुयायी राज्य में अनुसूचित जाति आबादी का एक बड़ा हिस्सा हैं। सागर जिले के संरक्षक मंत्री भदौरिया ने कहा कि प्रारंभिक कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी दोपहर एक बजे के आसपास सागर पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रैली को संबोधित करेंगे और सागर जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर ढाना हेलीपैड के पास प्रस्तावित 100 करोड़ रुपये के संत रविदास मंदिर की आधारशिला रखेंगे।