विधानसभा चुनाव में राजस्थान की जनता भाजपा को एकतरफा आशीर्वाद देगी : नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शनिवार को विश्वास जताया कि राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता पार्टी को एकतरफा आशीर्वाद को देगी। साथ ही नड्डा ने कहा कि उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम में फेरबदल समय को ध्यान में रखते हुए किया है। वहीं राज्य की राजनीति में हंगामा मचाने वाली कथित लाल डायरी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘पाप का घड़ा भरता है तो वह इस तरह से उजागर होता है।’’ उन्होंने यहां मीडिया से कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि निकट भविष्य में विधानसभा चुनाव में राजस्थान की जनता भाजपा को एकतरफा आशीर्वाद देने वाली है। इसके साथ-साथ 2024 में लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप के लिए लोग आतुर बैठे हैं। मुझे ऐसा महसूस हो रहा है। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। नड्डा ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मीडिया से कहा, ‘‘सही मायने में राजस्थान की जनता गहलोत सरकार को एक मिनट भी बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। जैसी स्थिति हमें दिख रही है, उसके तहत एक तारीख को पार्टी का ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ अभियान सफल होगा।’’ उन्होंने कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यहां लूट मची हुई और राज्य का किसान बेहाल व ठगा हुआ महसूस कर रहा है। हाल ही में चर्चा में आई कथित लाल डायरी का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘यह गहलोत सरकार नहीं यह गृह लूट सरकार है। यह घर को लूटो और दिल्ली के आकाओं को खुश करो (के सिद्धांत वाली है)। हर जगह भ्रष्टाचार है। आजकल लाल डायरी की खूब चर्चा है…पाप का घड़ा भरता है तो वह इस तरह से उजागर होता है। भ्रष्टाचार स्पष्ट रूप से हम सबको देखने को मिल रहा है।’’ नड्डा ने कहा, ‘‘जिस तरह का मैं वातावरण देख रहा हूं… प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) की नीतियों के कारण, साधारण व्यक्ति का जो सशक्तिकरण हुआ है… गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, दलित, हमारे युवा भाई, हमारे किसान भाई, हमारी माताएं बहनें… इनका जो सशक्तिकरण हुआ है उसको भलीभांति राजस्थान की जनता ने समझा भी है और जाना भी है। इसलिए मैं आश्वस्त हूं कि वह आने वाले समय में भाजपा को पूरा आशीर्वाद देकर सफल बनाएगी।’’ अपनी नई टीम के बारे में नड्डा ने कहा, ‘‘हमारी टीम हमेशा समय को ध्यान में रखते हुए बनाई जाती है। हम 2024 के लोकसभा चुनाव में जा रहे हैं और हमने फैसला किया है कि लोकसभा चुनाव के लिए हमें टीम को भी रद्दोबदल करने की आवश्यकता थी। इसमें हम जीत हासिल करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में हमारे कई लोकसभा सदस्य पार्टी के पदाधिकारी भी थे। चूंकि वे चुनाव सही से लड़ सकें ऐसे में उन्हें समय देना और नये लोगों को मौका देना भी जरूरी था। हम संगठन को लेकर लचीले हैं और नये लोगों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं और हमारे यहां यह सतत चलता रहता है।’’ नड्डा ने शनिवार को अपनी राष्ट्रीय टीम में फेरबदल करते हुए कर्नाटक के सी टी रवि और असम से लोकसभा सदस्य दिलीप सैकिया की राष्ट्रीय महासचिव पद से और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह की उपाध्यक्ष पद से छुट्टी कर दी। पार्टी के एक प्रवक्ता के अनुसार नड्डा की अध्यक्षता में भाजपा कोर कमेटी बैठक आयोजित हुई जिसमें पार्टी की आगामी योजनाओं और चुनावी रणनीति को लेकर बारीकी से मंथन किया गया। बैठक में कोर कमेटी के सदस्य राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी नितिन पटेल, प्रदेश सह-प्रभारी विजया राहटकर, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी, वसुंधरा राजे सिंधिया, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, सांसद कनकमल कटारा, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया मौजूद रहे।