राष्ट्रीय

राहुल गांधी को इस बात का अंदेशा हो गया है कि 2024 में उन्हें पुनः पराजय मिलेगी : स्‍मृति ईरानी

अमेठी। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे के दूसरे दिन पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा कि जिस तरह से लोकतांत्रिक तरीके से अमेठी की जनता ने धूल चटाई थी, उससे राहुल गांधी को इस बात का अंदेशा हो गया है कि 2024 में उन्हें पुनः पराजय मिलेगी। अमेठी के जगदीशपुर में पीपा पुल का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि यह लोकसभा क्षेत्र राष्ट्र की सत्ता के लिए जाना जाता था जिसके कंधे पर चढ़कर जो गांधी परिवार देश के सर्वोच्च सदन ही नहीं राष्ट्र की सत्ता के शिखर तक पहुंचा, वह यहीं के लोगों को भूल गया। पत्रकारों द्वारा राहुल गांधी के भारत में लोकतंत्र खत्म होने वाले बयान के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, अमेठी में मिली हार से उनके (राहुल गांधी) लिए आंसू बहाना स्वाभाविक है, आज देश विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था की ताकत बन चुका है उसका सम्मान करने के बजाए गांधी द्वारा अनर्गल बयान देना इस बात को दर्शाता है कि उन्हें इस बात का अंदेशा हो चुका है कि 2024 में पुनः उन्हें पराजय मिलेगी। गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी संसदीय क्षेत्र में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को पराजित किया था। इसके पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में ईरानी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पराजित हो गयी थीं। ईरानी ने आरोप लगाया कि गांधी परिवार ने यहां (अमेठी) के लोगों के दर्द और पीड़ा को नहीं समझा और क्षेत्र के विकास के संबंध में नहीं सोचा, यहां तक कि गांव में रहने वाले लोगों को सम्मान के लायक भी नहीं समझा जबकि यहां के लोगों के वोट की ताकत से सत्ता के शिखर तक पहुंच गये। केन्द्रीय मंत्री ने कहा, मैं पिछले आठ सालों से अमेठी में हूं और देख रही हूं, मुझे कहीं भी ऐसा नहीं दिखा कि अमेठी में कोई भी एक व्यक्ति असंस्कारी मुझे मिला हो, अमेठी का हर व्यक्ति सभी का सम्मान करता है, सभी का आदर करता है और आज यही कारण है कि मुझे गर्व है अमेठी में मुझे दीदी के रूप में सम्मान मिला है। इसके अलावा जगदीशपुर क्षेत्र के गढ़ा गांव में राष्ट्रपति के संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से किये गये संबोधन (अभिभाषण) पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए स्‍मृति ईरानी ने कहा ,‘‘ राष्ट्रपति नारी शक्ति के साथ ही राष्ट्र की प्रतीक हैं, पति की मृत्यु के बाद द्रौपदी मुर्मू का जीवन संघर्षों से भरा रहा, ऐसी राष्ट्रपति महिला उम्मीदवार के खिलाफ कांग्रेस के नेताओं ने अभद्र टिप्पणी की, यह टिप्पणी उनके साथ ही देश के समूचे नारी शक्ति का अपमान था। ’’ ईरानी ने कहा कि हर गांव हर घर से राष्ट्रपति को एक संदेश पत्र जाना चाहिए जिसमें यह लिखा हो कि हम सब आपके साथ हैं और आप का अपमान करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा।