राष्ट्रीय

जारी है राजनीतिक घमासान, कांग्रेस का मेगा प्लान, राहुल बोले- लड़ता रहूंगा, भाजपा का पलटवार

लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद राजनीतिक वार पलटवार का दौर जारी है। लगातार कांग्रेस भाजपा और केंद्र के मोदी सरकार पर हमलावर है। दूसरी ओर आज राहुल गांधी ने भी साफ तौर पर कहा कि अडानी मामले को लेकर केंद्र की सरकार घबरा गई है। उन्होंने कहा कि चाहे मुझे कोई अयोग्य ठहराएं या जेल में डाल दें, मैं लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ता रहूंगा। दूसरी ओर भाजपा राहुल के बयान को ओबीसी के अपमान से जोड़ रही है। भाजपा ने साफ तौर पर कहा है कि राहुल गांधी ने ओबीसी का अपमान किया है। इसके साथ ही भाजपा यह भी कह रही है कि राहुल मामले का संबंध अडानी प्रकरण से बिल्कुल भी नहीं है। दूसरी ओर राहुल गांधी ने साफ तौर पर कहा कि ढाणी मामले से ध्यान भटकाने के लिए ओबीसी के अपमान का मुद्दा भाजपा की ओर से उठाया जा रहा है। कुल मिलाकर देखकर तो राजनीतिक घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राहुल गांधी के अलावा विपक्ष कई नेताओं ने भाजपा जबरदस्त तरीके से निशाना साधा है। कांग्रेस इसको लेकर बड़ी बैठक कर चुका है। कांग्रेस का पूरे देश भर में प्रदर्शन का प्लान है। खबर तो यह भी है कि कांग्रेस के कई बड़े नेता रविवार को राजघाट जा सकते हैं। वहां से देशभर में प्रदर्शन की शुरुआत की जाएगी। आज भी देश के अलग-अलग हिस्सों में राहुल गांधी के समर्थन में प्रदर्शन हुआ है। राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के बाद उनके संसदीय क्षेत्र रहे वायनाड में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के एक दिन बाद शनिवार को कहा कि वह संसद के सदस्य रहें या नहीं रहें, या फिर उन्हें जेल में ही क्यों न डाल दिया जाए, वह लोकतंत्र की लड़ाई लड़ते रहेंगे। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि वह डरने वाले नहीं हैं और माफी नहीं मांगेंगे क्योंकि उनका नाम ‘सावरकर नहीं गांधी है’ और गांधी माफी नहीं मांगते।’ कांग्रेस नेता ने साथ ही उनका समर्थन करने वाले विपक्षी दलों का धन्यवाद किया और कहा कि सब मिलकर काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी अडाणी समूह से जुड़े सवालों से ध्यान भटकाने के लिए उन पर ओबीसी समुदाय के अपमान का आरोप लगा रही है। राहुल गांधी ने कहा, असली सवाल यह है कि अडाणी समूह में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, वो पैसा किसका है? भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को उन आरोपों को खारिज कर दिया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा से इसलिए अयोग्य ठहराया गया, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अडाणी मुद्दे पर उनके सवालों से ‘डरे’ हुए हैं। पत्रकारों से बातचीत में प्रसाद ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस मुद्दे को भुनाने के लिये गुजरात की एक अदालत द्वारा गांधी की दोषसिद्धि के खिलाफ फैसले पर तत्काल रोक लगवाने के लिए कदम नहीं उठाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘प्रियंका गांधी वाद्रा का बयान इस बात की पुष्टि करता है कि कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपने कानूनी विशेषज्ञों को सेवा में नहीं लगाया। पवन खेड़ा के मामले में जो तत्परता दिखाई गई थी, इस मामले में उनकी विफलता से क्या समझा सकता है?’’