राष्ट्रीय

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अगले 1 साल तक 80 करोड़ लोगों को मिलता रहेगा फ्री राशन

गरीबों को बड़ी राहत देते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत गरीबों को दी जाने वाली मुफ्त अनाज की सुविधा अगले 1 साल तक के लिए बढ़ा दी है। यानी कि दिसंबर 2023 तक गरीबों को मुफ्त अनाज की सुविधा मिलती रहेगी। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी है। इस फैसले को लेकर सरकार पर दो लाख करोड़ का अतिरिक्त भार भी पड़ सकता है। आपको बता दें कि सरकार की ओर से चावल ₹3, गेहूं ₹2, और मोटा अनाज ₹1 दी जाती है। लेकिन अगले 1 साल तक अब यह बिल्कुल मुफ्त में दी जाएगी।