राष्ट्रीय

CBI कार्यालय में 9 घंटे तक हुई पूछताछ के बाद सिसोदिया बोले- यह सब ऑपरेशन लोटस के लिए हो रहा है

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से शराब नीति को लेकर आज सीबीआई ने 9 घंटे तक पूछताछ की है। उन्हें कथित शराब घोटाले को लेकर तलब किया गया था। आज सुबह मनीष सिसोदिया सीबीआई दफ्तर पहुंचे थे। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से लगभग 9 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद मनीष सिसोदिया अपने घर को रवाना हुए। पूछताछ के लिए सीबीआई दफ्तर जाते वक्त मनीष सिसोदिया सबसे पहले राजघाट पहुंचे थे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी। इसके बाद मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के कार्यालय पहुंचे थे और बाद में कार्यकर्ताओं के साथ सीबीआई दफ्तर तक पहुंचे। मनीष सिसोदिया से पूछताछ के खिलाफ आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन भी जारी रहा। आम आदमी पार्टी के नेताओं को धारा 144 के उल्लंघन को लेकर दिल्ली पुलिस ने हिरासत में भी लिया था। बाद में मनीष सिसोदिया ने संवाददाताओं से कहा कि पूरा मामला फर्जी है। मुझ पर आप छोड़ने का दबाव था। मुझे मुख्यमंत्री का पद देने की बात कही गई थी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कहीं कोई घोटाला नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सीबीआई का असंवैधानिक इस्तेमाल कर रही है। मेरा जीवन शिक्षा को समर्पित है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कि सब ऑपरेशन लोटस के लिए हो रहा है। फिलहाल एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई (दिल्ली उप मुख्यमंत्री) मनीष सिसोदिया द्वारा दिए गए उत्तरों का मूल्यांकन करेगी और यदि आवश्यक हो, तो उन्हें बाद में फिर से बुलाया जाएगा। सिसोदिया को कल के लिए कोई समन नहीं। इससे पहले पूछताछ के लिए जाने से पहले मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा था कि मेरे ख़िलाफ़ पूरी तरह से फ़र्ज़ी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ़्तार करने की है. मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं। इनका मक़सद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है। उन्होंने कहा ता कि लेकिन मेरे जेल जाने से गुजरात का चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं। आज हर गुजराती खड़ा हो गया है। अच्छे स्कूल, अस्पताल, नौकरी, बिजली के लिए गुजरात का बच्चा बच्चा अब चुनाव प्रचार कर रहा है। गुजरात का आने वाला चुनाव एक आंदोलन होगा। एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि मेरे ख़िलाफ़ एक पूरी तरह से फ़र्ज़ी केस बनाया हुआ है। मेरे घर रेड की, कुछ नहीं मिला, मेरे सारे बैंक लॉकर देखे, कुछ नहीं मिला, मेरे गाँव में जाकर सारी जाँच की, कुछ नहीं मिला। ये केस पूरी तरह से फ़र्ज़ी है। दूसरी ओर केजरीवाल ने कहा था कि गुजरात आकर मनीष सिसोदिया ने कहा था कि राज्य के गांव-गांव में स्कूल बनायेंगे। इन्होंने मनीष को गिरफ़्तार कर लिया। जब 8 December को नतीज़े आएंगे- तब जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे। अब आप के लिए गुजरात की सारी जनता प्रचार करेगी।