राष्ट्रीय

वित्त मंत्री ने नियुक्ति पत्र सौंपा: कहा-रोजगार मेला इंजीनियरिंग स्नातकों के लिए भी अवसर

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार के ‘रोजगार मेला’ ने इंजीनियरिंग स्नातकों और 12वीं कक्षा तक पढ़ाई करने वाले लोगों के लिए भी अवसर सुनिश्चित किया है। चेन्नई स्थित सवारी डिब्बा कारखाने (आईसीएफ) में आयोजित रोजगार मेला के दौरान विभिन्न सरकारी विभागों में युवाओं को नियुक्ति पत्र देते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित किए हैं। सीतारमण ने भर्ती हुए लोगों को बधाई देते हुए कहा कि कई युवाओं को अपने गृह राज्य में नियुक्ति मिली है। उन्होंने कहा, ‘‘यहां एक इंजीनियर है जिसे आयकर विभाग में निरीक्षक पद पर नियुक्ति मिली है, अन्य को बैंक में परिवीक्षाधीन अधिकारी और एक अन्य को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) निरीक्षक के पद पर नियुक्ति मिली है। कई युवाओं को उनके गृह राज्य में नियुक्ति मिली है।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन माध्यम से शुरू किए गए कार्यक्रम में उम्मीदवारों से बातचीत करते हुए सीतारमण ने यह बात कही। यहां 250 सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया जिनमें झारखंड और उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थी भी शामिल हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री ने कार्यक्रम में 25 अभ्यर्थियों को स्वयं नियुक्ति पत्र प्रदान किया। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष नितिन गुप्ता, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष विवेक जोहरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूरे देश में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए ‘रोजगार मेला’ की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने जून में विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से कहा था कि वे अगले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को मिशन मोड पर नौकरियां दें।