राष्ट्रीय

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस हर जगह नफरत और हिंसा फैलाते हैं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) देश में हर जगह ‘‘नफरत और हिंसा’’ फैला रहे हैं। साथ ही, उन्होंने कई मुद्दों को लेकर केंद्र और राज्यों में भाजपा की सरकारों पर भी निशाना साधा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भारत जोड़ो यात्रा के 44वें दिन यहां येरागेरा में एकत्र लोगों को संबोधित कर रहे थे। यात्रा आज सुबह आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले से शुरू हुई थी। राहुल ने कहा, ‘‘यदि हम इस देश और क्षेत्र को देखें, तो भाजपा और आरएसएस ने हर जगह नफरत एवं हिंसा फैलाई है। यह (देश) नफरत और हिंसा का देश नहीं है तथा वे किसी भी तरह से इस देश को फायदा नहीं पहुंचाएंगे।’’उनके नेतृत्व वाली ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ को मजबूती और समर्थन देने को लेकर लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए राहुल ने कहा, ‘‘आपने भारत को एकजुट करने, नफरत और हिंसा के खिलाफ खड़े होने की शक्ति दी है। आपने भारतीय ध्वज की सुरक्षा की है तथा इसे और ऊंचाई पर लगे गये हैं…।’’ पड़ोसी आंध्र प्रदेश से तीन दिनों की अवधि के बाद यात्रा ने शुक्रवार को कर्नाटक में एक बार फिर प्रवेश किया। रायचूर सीमा के पास यात्रा ने कर्नाटक में प्रवेश किया। यह 23 अक्टूबर की सुबह पड़ोसी राज्य तेलंगाना में प्रवेश करने से पहले जिले के ग्रामीण और शहरी हिस्सों से होकर गुजरेगी। राहुल ने कहा कि यात्रा तीन कारणों से की जा रही है–देश को एकजुट करने और नफरत खत्म करने, भाजपा और नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार को यह कहने के लिए कि उन्हें प्रति वर्ष युवाओं को दो करोड़ नौकरियों देने के अपने वादे को पूरा करना चाहिए तथा महंगाई के खिलाफ। उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि यात्रा के तहत प्रत्येक दिन सात-आठ घंटे की पदयात्रा के दौरान उन्होंने और पार्टी के नेताओं ने किसानों, श्रमिकों, युवाओं और महिलाओं की समस्याएं सुनीं। उर्वरक, ट्रैक्टर, कीटनाशकों और डीजल पर कर/जीएसटी के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा कि किसानों ने बताया कि वे बहुत कम राशि बचा पा रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘किसानों, खासकर कपास किसानों ने बारिश के कारण फसल को हुए नुकसान के चलते अपनी दशा से अवगत कराया। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने उनके लिए कुछ नहीं किया है। यह कर्नाटक के किसानों की दशा है। ’’ नोटबंदी और गलत जीएसटी देश पर थोपने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए वायनाड से सांसद राहुल ने कहा कि छोटे और मझोले कारोबारी एवं उद्योग इसके चलते बर्बाद हो गये। उन्होंने कहा कि भारत आज अपने शिक्षित युवाओं को नौकरी मुहैया कराने में अक्षम है और यात्रा के दौरान उन्होंने ऐसे सैकड़ों युवाओं से मुलाकात की है। उन्होंने कहा, ‘‘विश्व का दूसरा सबसे धनी व्यक्ति भारत से है। भारत के प्रधानमंत्री ने उन्हें हवाई अड्डे, बंदरगाह, कृषि कारोबार, सड़क निर्माण कार्य जैसे देश का बुनियादी ढांचा दिया है तथा अब उन्हें दूरसंचार क्षेत्र भी दे रहे हैं।’’ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘एक ओर जहां, भारत में विश्व के सबसे धनी लोग हैं, वहीं दूसरी ओर विश्व के सर्वाधिक बेरोजगार लोग हैं।’’