राष्ट्रीय

उपराज्यपाल को लेकर केजरीवाल ने किया था ट्वीट, अब भाजपा और कांग्रेस के नेता हुए हमलावर

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज उपराज्यपाल वीके सक्सेना को लेकर एक ट्वीट किया था। केजरीवाल के इस ट्वीट पर अब राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है। केजरीवाल ने कुछ ऐसा ट्वीट किया है जिसके जवाब में भाजपा और कांग्रेस के नेता लगातार पलटवार कर रहे हैं। सबसे पहले आपको बताते हैं कि आखिर केजरीवाल ने अपने ट्वीट में क्या लिखा था। केजरीवाल ने लिखा था कि उपराज्यपाल साहिब रोज़ मुझे जितना डाँटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डाँटतीं। पिछले छः महीनों में उपराज्यपाल साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे। उपराज्यपाल साहिब, थोड़ा चिल करो। और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा चिल करें। भाजपा की ओर से अब लगातार पलटवार किया जा रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने लिखा कि दिल्ली के गली बॉय अरविंद केजरीवाल, आपको मुख्यमंत्री पद की मान मर्यादा का जरा भी खयाल नहीं है। लगातार आपके घोटाले सबके सामने आने से आपका मानसिक संतुलन हिल गया है इसलिए उपराज्यपाल साहब के फॉर्मल लेटर आपको लव लेटर लग रहे हैं। कोई नहीं सफल इलाज संभव है! दिल्ली भाजपा ने ट्वीट कर कहा किपिछली बार भाभीजी से कब डाँट पड़ी थी? बच्चों की झूठी क़सम खायी थी तब? वैसे उपराज्यपाल साहब भी आपको सुधारने के लिए ही डाँट रहे हैं। सुधर जाइए, घोटाले बंद करिए और सफ़ाईकर्मियों की सैलरी दिवाली से पहले दे दीजिए। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ये छिछोरेपन की भाषा बताती है कि अरविंद केजरीवाल जी की मानसिक स्तर क्या है ..7 साल में एक भी विभाग ना सम्भाला, एक भी फाइल साइन ना कि आज तक आप ने, आप की रुचि सिर्फ़ लूट और झूठ में है जो अब इस निम्न स्तर पर आ गया है। भाजपा सांसद प्रवेश साहिब वर्मा ने लिका कि उपराज्यपाल साहब की जगह काश आपके पिताजी ने रोक लिया होता आपको शराब माफियाओं के लव लेटर को लेने से तो आज आप ना घोटाले करते और ना ही श्रीमती केजरीवाल के लव लेटर ज़ाहिर कर रहे होते। अरविंद जी चिल करों, भगवंत वाली आदत लग गई है शायद आपको, कही ट्वीट के चक्कर में धर्मपत्नी ना रूठ जाए आपकी ! कांग्रेस के बीवी श्रीनिवास ने कहा कि ये ‘मसखरा’ है या राज्य का ‘मुख्यमंत्री’?