राष्ट्रीय

मोदी सरकार ने कृषि बजट बढ़ाने में पूर्ववर्ती सरकारों को पीछे छोड़ा : नड्डा

शिमला, 21 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार ने किसानों के लिए बहुत कुछ किया है और आठ वर्षों में कृषि बजट में चार गुना वृद्धि की है। हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिले के पांवटा साहिब के नगर परिषद मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने दावा किया कि किसानों के लिए किसी अन्य सरकार ने इतना अधिक काम नहीं किया जितना कि मौजूदा सरकार ने किया है। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष किसानों के विरोध की बात करता है, लेकिन मोदी सरकार उनकी समृद्धि पर ध्यान केंद्रित कर रही है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में कृषि बजट में चार गुना वृद्धि हुई है। अब कृषि बजट 1,33,000 करोड़ रुपये का हो गयाहै जबकि वर्ष 2014 में यह महज 33 हजार करोड़ रुपये का था।’’ उन्होंने कहा कि देश को वर्ष 2047 में विकसित राष्ट्र बनाने के लिए एकजुट होकर बढ़ना होगा। नड्डा ने कहा, ‘‘ हमेंहमारी परंपरा और भारतीय संस्कृति को भी ध्यान में रखना होगा जो दुनिया में सबसे प्राचीन है।’’ उन्होंने केंद्र की आयुष्मान भारत, हिमकेयर और उज्ज्वला योजना का जिक्र करने के साथ-साथ 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रोहतांग में अटल सुरंग का उद्घाटन किये जाने को रेखांकित किया। भाजपा अध्यक्ष ने लोगों को यह भी याद दिलाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में हिमाचल प्रदेश का विशेष दर्जा बहाल किया था जिसे पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने रद्द कर दिया था। नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा देने के लिए सकारात्मक तरीके से विचार कर रही है और इस संबंध में अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिरमौर के भाजपा नेता इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए दिल्ली आए थे। नड्डा ने कहा कि वह उन्हें पहले केंद्रीय गृहमंत्री के पास और बाद में प्रधानमंत्री के पास ले गए ताकि उनकी मांग पूरी की जा सके। भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में 32 हजार करोड़ रुपये की लागत से सात रोपवे (रज्जुमार्ग) का निर्माण किया जा रहा है जिसकी कुल लंबाई 57.1 किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि इनमें शिरगुल महादेव मंदिर से चूरधार के बीच 250 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा आठ किलोमीटर का रोपवे भी शामिल है। नड्डा ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां सशस्त्र बलों द्वारा किए गए ‘एयर स्ट्राइक’ और ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ का सबूत मांग रही हैं, ‘‘उन्हें नंवबर में सबूत दे दीजिए।’’उनका अभिप्राय यह था कि आगामी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर इस बारे में अपना निर्णय दें। जनसभा को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने भी संबोधित किया। इससे पहले, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पांवटा साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका।