उत्तराखण्ड

ज्योति और विजय छात्रवृत्ति की शुरुआत, यूपीईएस की छात्रवृत्ति मेधावी छात्रों और खिलाडियों के लिए होगी सहायक

देहरादून।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देहरादून स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम ऐंड एनर्जी स्टडीज (यूपीईएस) द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए दी जाने वाली दो छात्रवृत्ति योजनाओं की शुरूआत की। यूपीईएस द्वारा छात्रों के अध्ययन के लिए ‘ज्योति छात्रवृति’ एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए ‘विजय छात्रवृत्ति’ की शुरूआत की गयी है। इस अवसर पर धामी ने यूपीईएस द्वारा होनहार गरीबों एवं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए छात्रवृति की शुरूआत करने को एक सराहनीय प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में बड़े संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों की स्थापना से केवल उनमें पढ़ने वाले छात्रों का जीवन ही नहीं संवरता, बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोगों के जीवन में भी अनेक बदलाव आते हैं और उनकी आजीविका के संसाधन भी बढ़ते हैं।