राष्ट्रीय

गृह मंत्री अमित शाह ने ARDBs के राष्ट्रीय सम्मेलन को किया संबोधित, ग्रामीण विकास बैंकों को लेकर कही ये बात

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली में NAFCARD द्वारा आयोजित एडीआरबीस के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश की खेती को भाग्य के आधार से परिश्रम के आधार पर परिवर्तित करने का काम कृषि और ग्रामीण विकास बैंकों ने किया। नाबार्ड के उद्देश्य की परिपूर्ति तभी होती है कि जब एक-एक पाई जो उपलब्ध है वो ग्रामीण विकास और कृषि के क्षेत्र में ही फाइनेंस हो और वो तब तक संभव नहीं है जब तक कृषि के क्षेत्र के अंदर लंबी अवधि के लिए फाइनेंस को बढ़ावा नही दिया जाता। केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय राजधानी में होने वाले कृषि ग्रामीण विकास बैंकों (एआरडीबी) के राष्ट्रीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए उपरोक्त बातें कहीं। राष्ट्रीय सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक फेडरेशन लिमिटेड (एनएएफसीएआरडी) नयी दिल्ली के एनसीयूआई सभागार में राष्ट्रीय एआरडीबी सम्मेलन 2022 का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सहकारिता के साथ गृह मंत्रालय का भी दायित्व संभालने वाले शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। इस सम्मेलन के साथ ही एआरडीबी की तरफ से संचालित क्षेत्रीय कार्यक्रमों का समापन हो गया।