राष्ट्रीय

शिंदे की बगावत के बाद एक्शन में आई बीजेपी, वरिष्ठ नेताओं संग मंत्रणा करने फडणवीस दिल्ली रवाना

इस वक्त महाराष्ट्र की राजनीति में जबरदस्त खलबली मची हुई है। महाविकास अघाड़ी की सरकार खतरे में है। इस राजनीतिक संकट के पीछे कोई और नहीं बल्कि ठाकरे परिवार के सबसे करीबियों में से एक एकनाथ शिंदे हैं। महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शाम 7 बजे जिला स्तरीय नेताओं (विभाग प्रमुखों) की बैठक बुलाई है। पूरे सियासी खेल में बीजेपी की वेट एंड वॉच नीति की भी खूब चर्चा हो रही है। कहने के लिए तो पर्दे के पीछे सारा खेल बीजेपी द्वारा रचे जाने, मेजबानी के लिए उसके ही शासित राज्य का चुने जाने की वजहें भी गिनाई जा रही है। लेकिन पिछले बार की तरह बीजेपी सरकार बनाने की जल्दबाजी में इस बार नहीं दिख रही है। महाराष्ट्र में जारी सियासी उठापटक के बीच पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वे यहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। भाजपा के सूत्रों ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस समेत पार्टी के कई नेताओं ने सरकार बनाने के लिए जरूरी संख्या हासिल करने के वास्ते आज संवैधानिक प्रावधानों पर लंबे समय तक चर्चा की है। एक समय था जब शिवसेना में एकनाथ शिंदे ने पार्टी कार्यकर्ता के रूप में राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी और ठाकरे परिवार के दाहिने हाथ कहे जाते थे। एक जन नेता शिंदे ने राज्य में विशेष रूप से ठाणे क्षेत्र में सेना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह शिवसेना के प्रमुख राजनीतिक कार्यक्रमों के आयोजन की जिम्मेदारी संभालते रहे हैं। उनके पुत्र श्रीकांत शिंदे, कल्याण से शिवसेना के सांसद हैं। एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र विधानसभा में 2004, 2009, 2014 और 2019 लगातार चार बार निर्वाचित हुए हैं।