अब क्या करने जा रहे हैं इमरान खान? कर दिया ये बड़ा ऐलान, पाकिस्तान के इतिहास में नहीं हुआ कभी ऐसा
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अब तक इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि वे अब सत्ता से बाहर हो चुके हैं। उन्होंने पीएम शहबाज शरीफ के खिलाफ लगातार मोर्चा खोला हुआ है। गद्दी से हटने के बाद भी इमरान लगातार लाइमलाइट में बने हुए हैं। इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान की तरफ से इतिहास के सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है। इमरान खान ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों के भीतर वो इसकी तारीख को अंतिम रूप देंगे। यानी ये विरोध कब और कहां किया जाएगा इसका पूरा खाका इमरान जल्द ही देश की जनता के सामने रखेंगे। इस्लामाबाद में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी अपने वकीलों से सलाह मशविरा कर रही है लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने का आह्वान किया गया है। इमरान खान ने कहा है कि ये देश के इतिहास में सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा। यह हमारा अधिकार है। खान ने कहा कि मैंने सभी पार्टी संगठनों को तैयार रहने को कहा है। हम सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही यह हो जाएगा, मैं तारीख बता दूंगा। डॉन अखबार ने खान के हवाले से कहा कि हमें अगले चरण में सच्ची आजादी के अपने अभियान के लिए पूरी तरह से जाना होगा। मैं अगले कुछ दिनों में एक तारीख दूंगा। सत्ता से अपने निष्कासन के बाद खान लगातार रैलियां कर रहे हैं, जिसमें वो खुद को हटाए जाने के पीछे विदेशी साजिश के आरोपों लगा रहे हैं और शहबाज शरीफ को भी निशाने पर ले रहे हैं। हाल ही में एक रैली के दौरान पीटीआई प्रमुख ने यहां तक कहा कि अगर पाकिस्तान सही फैसले नहीं लेता है तो पाकिस्तान “तीन हिस्सों में टूट सकता है। डॉन के लिए एक राय में पाकिस्तान के विश्लेषक जाहिद हुसैन ने कहा कि एक पूर्व प्रधानमंत्री के इस तरह के लापरवाह बयान उनके उद्देश्यों के बारे में गंभीर चिंता पैदा करते हैं। उनकी विनाशकारी लोकलुभावन राजनीति न केवल लोकतंत्र के लिए बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बेहद खतरनाक है।