सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर बोले खड़गे, हम डरने वाले नहीं
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के आरोपपत्र से पार्टी डरने वाली नहीं है। खड़गे ने पार्टी महासचिवों के साथ बैठक के दौरान कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं। ईडी की चार्जशीट में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम शामिल करना और नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करना, सब बदले की भावना से प्रेरित है। गांधी का नाम चार्जशीट में डाल दिया गया है। ये लोग किसी का भी नाम डाल दें, हम डरनेवाले नहीं हैं। इसके दो दिन पहले ही नेशनल हेराल्ड की दिल्ली, लखनऊ और मुंबई की संपत्तियों को अटैच कर दिया गया। इसमें कोई शक नहीं कि यह सब बदले की भावना से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ‘यंग इंडियन’, ‘गैर-लाभकारी’ कंपनी है। इसका मतलब यह है कि AJL के शेयर और संपत्ति या Profit को ना तो कोई ले सकता है और ना ही ट्रांसफर कर सकता है। भाजपा के लोग झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। हमें जनता को सच बताना होगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह महज संयोग नहीं हो सकता कि एक तरफ हमारा AICC का अहमदाबाद अधिवेशन हो रहा हो और उसके तत्काल बाद ED की इतनी बड़ी कार्रवाई हो रही हो। मैं यहां आपको याद दिला दूं कि मेरे नेतृत्व में जब रायपुर में कांग्रेस महाधिवेशन हुआ था तो मोदी जी ने वहां भी उसे फेल करने के लिए हमारे नेताओं के ऊपर ED CBI को लगा कर रेड कराई। उनकी मंशा थी कि सेशन न होने पाए। फिर भी ये हुआ। लोक सभा चुनाव के पहले हमारे खाते बंद किए गए, फिर भी हमारा संख्या बल जनता ने लोक सभा में दो गुना कर दिया। हमारी लड़ाई कमजोर नहीं पड़ी।